बॉलीवुड की ग्लैमर डिवा Sophie Choudry वेस्टर्न आउटफिट में काफी नज़र आती है। कोई भी अवॉर्ड समारोह हो या किसी टीवी शो को होस्ट करना हो, सोफी अधिकतर वेस्टर्न आउटफिट में ही दिखाई देती है। इन दिनों दीवाली के मौकों पर सोशल मीडिया पर ढेर सारी तस्वीरों को साझा की, जिनमें वह अधिकतर भारतीय कपड़ों में देखी गयीं। अभी कुछ ही दिन पहले, सोफी चौधरी ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इन तस्वीरों को साझा की। वह नीली रंग का चमचमाता लहंगा, ब्लाउज और दुपट्टा पहने हुये फोटोशूट करवाई। तस्वीरों में वह एक मॉडर्न महारानी की तरह लग रहीं है।
नीचे देखें!
Leave your comments