Claudia Ciesla पोलिश-जर्मन मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिन्होंने रियलिटी टीवी शोज में भी काम किया है। हांलाकि वह बॉलीवुड में सफलता हासिल नहीं कर पाई। कम बजट की फिल्मों में आइटम सॉन्ग में दिखी और कुछ गिनी चुनी फिल्मों में देखी गयी। वह फिटनेस इंस्ट्रक्टर, सर्टिफाइड नूट्रिशनिस्ट और 'Keep Eating Keep Losing' की लेखिका भी है जिसे अमेज़न से खरीदा जा सकता है।
कुछ साल पहले इंडियन मीडिया में ये खबरें आईं थी कि क्लाउडिया बॉलीवुड के सिंगल मैन सलमान खान को डेट कर रही हैं पर इन खबरों उसने seriously नहीं लिया। अभी मीडिया के मुताबिक वह किसी बिज़नेस मैन अर्जुन गोयल को डेट कर रहीं है। हम यही कह सकते हैं कि उन दोनों की रिश्ते अच्छे रहे और क्लाउडिया का भविष्य उज्ज्वल रहे। इस पोस्ट में हम Claudia Ciesla की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
Leave your comments