Elnaaz Norouzi ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में शानदार लहंगे पहनकर संमिलित होकर चार चाँद लगा दी। वह कोई भारतीय सुंदरी से कम नहीं लग रही थी। इस समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शिरकत की। शादी के समारोह में कनाडाई पॉप सिंगर जस्टिन बीबर भी शामिल हुआ और लोगों के बीच परफॉर्म किया।
जर्मन-ईरानी मॉडल और अभिनेत्री Elnaaz Norouzi ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर की जिससे सितारों से सजे इस आयोजन की चमक और भी बढ़ गई।
Leave your comments