इस वेबसाइट को मैंने साल 2020 में बनाया था और इसमें पोस्ट्स डालता रहता था। यानि चार साल हो गये। बीच में इस ब्लॉगपोस्ट साइट पर पोस्ट्स डालना भी भूल जाता था और कभी ऐसा लगता था इस साइट को डिलीट कर दूँ क्योंकि ये रैंक ही नहीं करता था। कई ऐसी पोस्ट्स थे जिनको मैंने डिलीट कर दी जो बेकार थी।
अब मैंने मन बना लिया है कि अगर इस साइट को आगे ले जाना है तो मुझे domain चुनना पड़ेगा। बहुत कुछ बदलाव करने होंगे साइट पर। आने वाले कुछ दिनों में custom domain लिंक करना होगा, theme बदलना होगा और बहुत कुछ बदलाव लानी होगी। फिर देखते हैं कि ये साइट कैसा परफॉर्म करती है! इस वेबसाइट का नाम पूरा change होगा, इसका पूरा लुक चेंज होगा।
Leave your comments