Nora Fatehi ने अपनी मोटी चमड़ी कर ली है

Admin
0

 Nora Fatehi एक विदेशी कलाकारों में से एक है जो आज भारतीय फिल्म जगत में काफी मशहूर हो चुकी हैं। Nora Fatehi अपनी नई फिल्म मडगांव एक्सप्रेस प्रमोशन के वक़्त मीडिया को बताया कि कैसे फ़िल्म इंडस्ट्री में टाइपकास्ट होता है। लेकिन उसने मीडिया को बताया कि इन सब चीजों का खुद पर फर्क पड़ने नहीं देती हैं। इंडियन एक्सप्रेस को Nora Fatehi ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री और सोशल मीडिया में सर्वाइव करने के लिए मोटी चमड़ी बना ली हैं। 


Nora Fatehi

Nora Fatehi


मोरक्को-कनाडाई मूल की डांसर और अभिनेत्री नोरा ने कहा, "काम ढूंढने के लिए या टाइपकास्ट होने पर आप किसी और को दोष नहीं लगा सकते। लोगों के पास फुरसत नहीं है आपको डिस्कवर करने का या एक्स्प्लोर करने के लिए। अपनी अगली हिट फिल्म के लिए या बड़े स्टार्स के साथ काम करने के लिए लोग बहुत बीजी रहते हैं। यही कारण है कि मैं किसी और को दोष नहीं देती हूँ। यह मेरा काम है लोगों को प्रूव करने का। मुझे लोगों को दिखाना है कि देखो मैं मल्टी-टैलेंटेड हूँ।"


Nora Fatehi

Nora Fatehi

Nora Fatehi


Nora Fatehi कई रियलिटी टीवी शोज की जज रह चुकी हैं। वह कई म्यूजिक वीडियोस में काम कर चुकी हैं और कुछ फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। ये सारी चीजें करने के बारे में सवाल पूछे जाने पर नोरा ने बताया, "मैं खुद को आर्टिस्ट मानती हूँ क्योंकि मैं बहुत सारी चीजें करती हूँ। मैं डांस करती हूँ, गाना गाती हूँ, प्रोड्यूसर भी हूँ और जज भी करती हूँ। मैं यह आशा नहीं करती कि एक दिन लोग उठें और कहे कि हाँ नोरा सब कर सकती है। इसके लिए मुझे सब कुछ करनी होगी। इससे मैं डिप्रेशन से भी बचती हूँ और नेगेटिविटी से भी। खासकर तब जब काम नहीं होता है। ऐसा फेज आर्टिस्ट की लाइफ में आता है और मैंने अपने दोस्तों को इन सबसे गुजरते देखा है।"


Nora Fatehi

Nora Fatehi

Nora Fatehi

नोरा ने आगे कहा, "मैंने अपने कई एक्टर दोस्तों को टूटते देखा है या डिप्रेशन में जाते देखा है जब उनके पास बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स नहीं आते हैं या एक प्रोजेक्ट खत्म होते ही उनके पास दूसरा प्रोजेक्ट नहीं होता है। मैं इंडस्ट्री को ऐसे खुदको तोड़ने नहीं देने वाली। यही कारण है कि मैंने मोटी चमड़ी कर ली है ताकि सोशल मीडिया ना मुझे मारे। मैंने निर्णय कर लिया है कि मैं अभिनय करूँगी क्योंकि मुझे सिनेमा पसंद है और इसी वजह से मैं यहाँ आईं हूँ। जबकि इसके अलावा बाकी चीजें भी करूँगी।" 

Post a Comment

0Comments

Leave your comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !